उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में रविवार को ‘फिट इंडिया साइकलिंग ड्राइव’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम खेल शिक्षक बी. प्रुष्टि के निर्देशन में संपन्न हुआ। अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य मार्गदर्शिका विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘फिट इंडिया’ अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक कदम है। स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज की नींव है।

कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और साइक्लिंग के माध्यम से फिटनेस का संदेश दिया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक एस. के. तिवारी, ए. के. सिंह, आर. एल. राणा, एन. के. वत्स, राहुल सिंह, शंकर कुमार मंडल, गौतम कुमार और प्रमोद कुमार सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!