धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर में बीते 19 सितंबर को हुए आभूषण व्यवसायी से लूट के मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार बताये जाते हैं।
मामले का उद्भेदन करते हुए मंगलवार को सीटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि लूट का अनुसंधान करते हुए 16 अक्टूबर को केंदुआ निवासी रिंकू भुइयां, धनसार निवासी दीपक कुमार और सूरज यादव, गोधर निवासी राहुल कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली, मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किया है। साथ ही केंदुआ बाजार के गणेश जेवेलर्स से चोरी हुए चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। उनके बयान के आधार पर जेवर खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि लूट में शामिल दो अन्य आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
बताते चलें कि 19 सितंबर को बस्ताकोला निवासी आभूषण व्यवसायी विजय वर्मा अपने स्टाफ के साथ केंदुआडीह से घर वापस जा रहे थे। इस क्रम में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके आभूषण लूटकर भाग निकले।