तीन करोड़ मूल्य का सोना-चांदी और 2.5 लाख नकद लूटा
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा बाजार में रेलवे लाइन के निकट विजय ज्वेलर्स में शनिवार की शाम पांच अपराधियों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया है। पिस्तौल के बल पर नकाबपोश अपराधियों ने दुकान से तकरीबन तीन करोड़ मूल्य के गहने (सोना-चांदी) और तकरीबन ढाई लाख रुपए नकद लूट लिए। बताया जाता है कि डकैती को अंजाम देकर अपराधी पटेल नगर की ओर भाग निकले।

घटना के संबंध में दुकान के संचालक विजय वर्मा ने बताया कि शाम को उसके अलावा दुकान में छोटा भाई राजा वर्मा, स्टाफ विशाल सोनी, डोमन साव और एक ग्राहक मौजूद थे। इस दौरान शाम तकरीबन सवा सात बजे पांच की संख्या में चेहरा ढंके हुए पांच अपराधी दुकान में घुस गए और अंदर से शटर गिरा दिया। अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर सोना-चांदी के गहने और काउंटर से रूपये लूट लिए। इसके साथ ही उन्होंने विजय वर्मा और स्टाफ विशाल सोनी का मोबाइल फोन छीन लिया। लूटपाट के बाद अपराधी दुकान का शटर उठाकर बाहर निकलकर भाग गए।
दुकान के संचालक विजय वर्मा के अनुसार अपराधियों ने दुकान से तकरीबन डेढ़ किलोग्राम सोना और एक क्विंटल चांदी के गहने लूट लिए हैं। जिनका मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपए है। वहीं विजय वर्मा ने बताया कि अपराधियों ने दुकान से तकरीबन ढाई लाख रुपए नकद भी लूट लिया है। बताया कि सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। शाम तकरीबन सात बजकर आठ मिनट पर अपराधियों ने दुकान में प्रवेश किया था।
वहीं मामले की सूचना पर भुरकुंडा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार और अजीत कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सीमावर्ती थाना को सूचित करते हुए संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस दुकान की घेराबंदी कर छानबीन में जुटी हुई है। दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
वहीं घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। रात तकरीबन 10:30 बजे तक विजय ज्वेलर्स और आसपास कौतूहल का माहौल बना रहा। शाम ढलते दुकान में बड़ी डकैती की घटना से स्थानीय लोगों दहशत में हैं। घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है।
