तिगरा ने गम्हरिया को एक गोल से हराया

रांंची: चान्हो प्रखंड के गुटुवा में रविवार को आदिवासी सरना क्लब चलियो के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। फाइनल मैच फुटबॉल क्लब तिगरा और फुटबॉल टीम गम्हरिया के बीच खेला गया। जिसमे तिगरा की टीम एक गोल से बढ़त बना के खिताब अपने नाम कर लिया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता सन्नी टोप्पो ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां प्रतिभा की कमी नहीं है। क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए बिरसा प्रतिभा संस्था का गठन किया जाएगा। जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पहचान बनाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

टूर्नामेंट के सफल संचालन में जिप सदस्य आशुतोष तिवारी, राजी पड़हा सरना समिति के कर्मा उरांव, जितेंद उरांव, रवि उरांव, प्रदीप भगत, अरबिंद सिंह, शिव प्रसाद, मंटू सिंह, बिजय तिवारी, करमु महतो, पंसस दुखी उरांव, नीरज सिंह, रिंकू तिवारी, असेस्वर साही, रामचरण साहू सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई है।

By Admin

error: Content is protected !!