पुरूष वर्ग में निलांबर-पितांबर रामगढ़ और महिला वर्ग में करमा एफसी मांडू टीम बनी विजेता

रामगढ़: जवाहरनगर पंचायत के हुड़ूमगढ़ा स्थित कूप मैदान में शुक्रवार को स्व. भोला सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। टूर्नामेंट में रामगढ़, रांची और हजारीबाग जिले से टीमों ने भाग लिया। जिसमें पुरूष वर्ग में 16 और महिला वर्ग में चार टीमें शामिल रहीं। टूर्नामेंट के अंतिम दिन पुरूष वर्ग का फाइनल मैच निलांबर-पितांबर रामगढ़ टीम और चीता इलेवन खलारी के बीच खेला गया। जिसमें निलांबर-पीतांबर रामगढ़ की टीम विजेता रही। वहीं महिला वर्ग में लिटिल एंजल रांची और करमा एफसी मांडू के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें करमा एफसी मांडू ने बाजी मारी। 

पुरस्कार वितरण समारोह में पुरुष वर्ग की विजेता निलांबर पितांबर रामगढ़ टीम को कप और 40 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। जबकि उप विजेता को 30 हजार और तीसरे और स्थान पर रही टीम को पांच-पांच हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं महिला वर्ग की विजेता करमा एफसी मांडू को कप के साथ 10 हजार का नकद और उप विजेता लिटिल एंजेल्स रांची की टीम को सात हजार रुपये दिए गए। वहीं मैन ऑफ द सीरीज को साईकिल और वूमन ऑफ सीरीज को प्रेशर कूकर दिया गया। इसके साथ ही विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

मौके पर जवाहर पंचायत की मुखिया फुलमति देवी, पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी, लालजी हेंब्रम, शंकर मांझी, रविंद्र सोरेन, विजेंद्र सोरेन, राम कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!