गिरीडीह: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस ने अवैध रूप से कोयले की ढुलाई करते पांच ट्रकों को जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि ट्रकों में अवैध कोयला जीटी रोड के रास्ते बिहार और अन्य राज्यों में ले जाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ बगोदर-सरिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। जीटी रोड पर जगह-जगह वाहन चेंकिंग शुरू की गई।

इस क्रम अवैध रूप से कोयला लदे पांंच ट्रक पकड़े गये। इस दौरान एक ट्रक के ड्राइवर जमुई बिहार निवासी पंकज यादव (28वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य भागने में सफल रहे। छापेमारी दल में थाना प्रभारी बगोदर नितीश कुमार, सअनि नरेश कुमार यादव, सअनि प्रदीप सिंह सदलबल शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!