रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत कटिया बस्ती के गरेवाटांड़ में श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी सहित कई लोग शामिल हुए। अवसर पर यज्ञ समिति ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किय ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज पूजन कर किया। वहीं मुख्य अतिथि रोशन लाल चौधरी सहित यज्ञ समिति सदस्य ने विधि-विधान से धर्म ध्वजा फहराया। इस दौरान हर-हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे से क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। इसके उपरांत नगर भ्रमण करते हुए देवी-देवताओं का आव्हान करते हुए निमंत्रण दिया गया।

मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि महायज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा जैसे धार्मिक आयोजनों से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मैं भगवान शिव से प्रार्थना करता हू कि हमारे क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।

अवसर पर पार्थो विश्वास, सतीश विश्वकर्मा, त्रिलोक शर्मा, यज्ञ समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र कुमार, सचिव मोहित कुमार, कोषाध्यक्ष वकील महतो, अनिता जैन, तेरुश देवी, अमित कुमार सिंह, उपमुखिया नंद किशोर महतो, महावीर अग्रवाल, राहुल कुमार सिंह, धनराज महतो, नरेश महतो, गौरी शंकर, सुधीर कुमार, जलेश्वर महतो, जोगेंद्र महतो, शंकर महतो, अजय कुमार, माथुर महतो, धर्मनाथ महतो, पुनीत महतो, ईश्वर महतो, राम लखन महतो, प्रयाग महतो, भुवनेश्वर महतो, रामचरण महतो, बालमुकुंद महतो, बालेश्वर महतो, परमानंद पटेल, प्रकाश महतो, गोविंद कुमार, अशोक महतो, सुरेंद्र महतो, दामोदर महतो, दिनेश महतो, सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!