Flag march under the leadership of Chatra DC and SPFlag march under the leadership of Chatra DC and SP

चतरा: उपायुक्त अबु इमरान और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में मंगलवार को जिले में फ्लैग मार्च किया गया। जिसके माध्यम से अफवाहों एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने हेतु चतरा वासियों को जागरूक किया गया।

यह मार्च सदर थाना चतरा से होते हुए जतराहीबाग, केसरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, मारवाड़ी मोहल्ला, मेन रोड, काली मंदिर एवं पोस्ट ऑफिस चौक तक किया गया।

इस दौरान प्रशासन की ओर से अपील की गई कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट किया जाता है तो उसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दें।

फ्लैग मार्च में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा गणेश रजक, अंचल अधिकारी चतरा भागीरथ महतो, सदर थाना प्रभारी के साथ साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं लगभग 150 जवान शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!