लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी ने मतदाता जागरूकता रथ किया रवाना

रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को  समाहरणालय के ब्लॉक-ए परिसर से मतदाता जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि जागरूकता रथ के साथ महिला-पुरूष लोक कलाकार नृत्य और संगीत के माध्यम से वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। उनके वोट का महत्व बताते हुए लोकसभा चुनाव में इस बार दिनभर होनेवाले मतदान से भी अवगत कराएंगे ।

रथ रवानगी के दौरान उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी स्वीप रांची दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रांची रामनारायण सिंह, परिक्षमान उप समाहर्ता रांची त्रिभुवन सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!