रामगढ़: जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को रामगढ़ के बाजारटांड़ में अभियान चलाकर मटन और चिकन के दुकानों की जांच की। अभियान के क्रम में सभी दुकान खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निर्गत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( fssai) के अनुज्ञप्ति और रजिस्ट्रेशन के बिना संचालित पाए गए। साथ ही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के शेड्यूल 4 के अनुरूप कुछ भी नहीं पाया गया। वहीं दुकानों में काफी गंदगी भी पाई गई। जिसपर सभी मीट दुकानों को जुर्माना लगाते हुए सुधार करने हेतु नोटिस जारी किया गया।

अभियान में तेजू चिकन शॉप पर 5000 रुपये, उपेंद्र झटका मीट दुकान पर 10,000 रुपये, मुन्नीलाल झटका मीट दुकान पर 10,000 रुपये, महतो झटका मीट दुकान पर 10,000 रुपये, अभय चिकन शॉप पर 5000 रुपये, रघु चिकन शॉप पर 10,000 रुपये, रवि कुशवाहा झटका मीट दुकान पर 10,000  रुपये का जुर्माना लगाया गया।

जांच टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह, रामनाथ प्रसाद, लुकेश रवानी एवं रामगढ़ थाना के जवान शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!