बालक वर्ग में परसही और बालिका वर्ग में सबानो की टीम बनी विजेता
लातेहार: लोकसभा चुनाव 2024 में जिलेवासियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम में बालक एवं बालिका का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास, स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार द्वारा सभी को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में बताया। साथ ही आगामी लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न जगहों से 13 टीमों ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग बीएस NSS कॉलेज लातेहार , बाजकुम ,डिग्री कॉलेज मनिका, एसटी हॉस्टल लातेहार परसही, चंदनडीह , उदयपुरा , चंदावा एफसी, ओएचडी लातेहार जालिम लातेहार वहीं बालिका वर्ग में चंदवा एफ सी,बीएस NSS कॉलेज लातेहार, सबानो लातेहार की टीम ने भाग लिया।
फाइनल मैच बालक वर्ग में डिग्री कॉलेज मनिका बनाम परसही के बीच खेला गया। जिसमें 2-1 से परसही विजेता रहा। वही उपविजेता डिग्री कॉलेज मनिका रहा। बालिका वर्ग का फाइनल बीएसएस कॉलेज बनाम सबानो के बीच खेला गया। जिसमें 1-0 से सबानो ने विजेता दर्ज की। वही BS NSS कॉलेज उपविजेता रहा।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘स्वीप’ के द्वारा जिला प्रशासन लातेहार के तत्वाधान में 3 अप्रैल 2024 को सुबह 6:00 बजे से साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इच्छुक खिलाड़ी मोबाइल नंबर 8789 303968 पर अपना निबंधन करा सकते हैं।