बड़कागांव: प्रखंड अंतर्गत पोटंगा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य बभनी देवी ने न्यू बरटोला पोटंगा के फुटबॉल टीम को फुटबॉल किट देकर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया। पंसस बभनी देवी ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव सहयोग करूंगी। कहा कि पढ़ाई के साथ युवा मेहनत और लगन से खेल-कूद के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाएं ।
वहीं न्यू बरटोला के फुटबॉल कमेटी ओर से सप्ताह के हर बुधवार को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रखने का निर्णय लिया है। टूर्नामेंट में सिर्फ 8 टीमों को ही भाग लेने का अवसर दिया गया है। टुर्नामेंट में विजयी टीम को 20 किलोग्राम मुर्गा, उप विजेता को 15 किलोग्राम मुर्गा दिया जाएगा। वहीं तृतीय एवं चौथी टीम को पांच-पांच किलोग्राम मुर्गा दिया जाएगा।
टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए मुरली सोरेन, नरेश हंसदा, राजेश हंसदा, समीर सोरेन, बर्मा हेम्ब्रोम, बंशीलाल हेम्ब्रोम, सुरेश हेम्ब्रोम, सिकेंद सोरेन, सुनील हेम्ब्रोम, महेंद्र सोरेन, प्रदीप सोरेन, रमेश सोरेन, दिलीप हेम्ब्रोम, बबलू किस्कू, रवि सोरेन, पवन सोरेन, विकाश सोरेन, संदीप सोरेन, अरुण सोरेन, छोटू सोरेन, अमीर सोरेन, संजय सोरेन, राम हेम्ब्रोम, राहुल, सुरेश, सनोज, विष्णु हेम्ब्रोम, किशोर सहित कई लोग लगे हैं।