football tournament begins in bartuafootball tournament begins in bartua

सोसो ने बीसा को टाई ब्रेकर में 4-3 से हराया

रांंची। जेएसएफ क्लब बरतुआ के द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पंचायत खेल मैदान बरतुआ में शुक्रवार को किया गया। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रोफेसर आदित्य प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम कुमार पाहन उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रोफेसर आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि खेल हमेशा खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। टूर्नामेंट में हार और जीत लगा है हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी हार से सबक लेते हुए अगली बार टूर्नामेंट में जीत कैसे दर्ज किया जाए इसकी रणनीति बनाई जाए।  विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि टूर्नामेंट टीमों के बीच होती है जो टीम बेहतर प्रदर्शन करती है, वह विजयी होती है।

बरतुआ: खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रोफेसर आदित्य प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम कुमार पाहन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।

उद्घाटन मैच एसएफ सोसो रांची बनाम जयराम स्पोटिंग बीसा के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-1की बराबरी पर रहीं। इसके बाद ट्राइब्रेकर में सोसो ने बीसा को 4- 3 से पराजित किया।

वहीं दुसरा मैच एफसी कोयलारी बनाम एमडी स्पोर्टिंग चुट्टू के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय पर 0-0 पर रहीं। इसके बाद ट्राइब्रेकर में कोयलारी ने चुट्टु को 3-2 से पराजित किया।

क्वार्टर फाइनल मैच सोसो बनाम कोयलारी के बीच खेला गया। जिसमें ट्राइब्रेकर में सोसो ने कोयलारी को 5-4 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

ये रहे उपस्थित

टूर्नामेंट में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अमरनाथ चौधरी, जलेन्द्र प्रसाद, हेमंत दास, पुर्व मुखिया विनोद बेदिया, पंचायत समिति सदस्य प्रवेश भोगता, उप मुखिया निलाम्बर खरवार, कामेश्वर बेदिया, अमरनाथ भोगता, दिनेश करमाली, शंकर करमाली, राम महतो, जगेश्वर गंझू, चमरलाल भोगता, विपत करमाली, रामप्रसाद बेदिया, विशुन बेदिया, कुलेश्वर करमाली, जगेश्वर बेदिया, महावीर महतो, रमेश कुमार महतो सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!