प्राइज मनी टूर्नामेंट: असवा ने 3-0 से हरीदगढ़ा को हराया
बड़कागांव: एकता क्लब भुरकुण्डवा द्वारा न्यू बरटोला फूटबॉल मैदान में आयोजित पॉंच दिवसीय प्राइज मनी फुटबॉल टुर्नामेंट के दूसरें दिन पहला मैच पिंडरा उरीमारी बनाम मरांडी क्लब जोड़ा कराम के बीच खेला गया। जिसमें मरांडी क्लब जोड़ा कराम ने 2-1 से पिंडरा उरीमारी की टीम को पराजित किया। वहीं दूसरी मैच असवा एफसी बनाम हरीदगढ़ा एफसी के बीच खेला गया। जिसमें असवा एफसी ने 3-0 से हरीदगढ़ा एफसी को पराजित किया। तीसरा मैच मरांडी क्लब जोड़ा कराम बनाम असवा एफसी के बीच खेला गया। जिसमें असवा एफसी ने 1-0 मरांडी क्लब जोड़ा कराम को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।
इससे पूर्व टुर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा सीसीएल बरका-सयाल के क्षेत्रीय अध्यक्ष सूरज बेसरा एवं विशिष्ट अतिथि झामुमो के केन्द्रीय सदस्य सोनाराम मॉंझी ने फुटबॉल को कीक मार कर मैच का उद्घाटन किया।
प्राइज मनी टूर्नामेंट: मैन ऑफ द मैच किये गये सम्मानित
सोना दिशोम प्रोडक्शन के निर्माता बिनोद हेम्ब्रोम ने मरांडी क्लब जोड़ा कराम के खिलाड़ी जुरावर मरांडी, मुख्य अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा सीसीएल बरका-सयाल के क्षेत्रीय अध्यक्ष सूरज बेसरा ने असवा एफसी के खिलाड़ी जीतू महतो, विशिष्ट अतिथि झामुमो के केन्द्रीय सदस्य सोनाराम मॉंझी ने असवा एफसी के खिलाड़ी राज करमाली को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं विजेता टीम के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी गईं।
आयोजन में ये दे रहे हैं योगदान
प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में पोटंगा पंचायत के उप मुखिया रविन्द्र सोरेन, सन्नी सोरेन, लेचा मॉंझी, हकीम मॉंझी, सोधन मॉंझी, संजय सोरेन, सुखराम बेसरा, विजय सोरेन, पंकज हेम्ब्रोम, पप्पुलाल मॉंझी, बिनोद सोरेन, दिनेश टुडू, महेश बेसरा, अजय करमाली, अजय बेसरा, नरेश हॅंसदा, देवीलाल बेसरा, राजेश हॅंसदा, आनंद बेसरा, संतोष हेम्ब्रोम, तिलेश्वर टुडू सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान दे रहे हैं।
यह भी पढें-