प्रेसिडेंट उषा खलखो एवं वाइस प्रेसिडेंट नमन आर्या सुराई बनें

रांची: संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल संसद का गठन शुक्रवार को किया गया। जिसमें प्रेसिडेंट उषा खलखो एवं वाइस प्रेसिडेंट नमन आर्या सुराई, अनुशासन मंत्री सुमित उराव, मनोज गोप, मुस्कान प्रवीन, सानिया प्रवीन, विकास कुमार, दिव्या कुमारी, हिमांशु गुप्ता, कोमल गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री अल्तामास अंसारी, प्रियंका खलखो, अनमोल खाखा, रानी गुप्ता, करण गुप्ता, किरण उरांव, स्मृति एक्का, सफाई मंत्री जैद अंसारी, सानिया फिरोज, प्रभाकर कुमार, अंजलि गुप्ता, अंकित उरांव, सुल्ताना प्रवीन, स्वास्थ मंत्री आशुतोष कुमार तिवारी, शांति तारा खलखो, गौरव तिवारी, सुहानी कुमारी, संतोष कुमार, सुनामी खलखो, खेल मंत्री संदीप कुजूर, प्रेरणा कुजूर, अंजली कुमारी, दुर्गा उरांव, अल्फा ओमेगा मिंज का चयन किया गया। प्राचार्य निर्मला ज्योति कच्छप ने नवनिर्वाचित बाल सांसदों को पद और गरिमा की शपथ दिलाई। मौके पर प्राचार्या निर्मला ज्योति कच्छप ने कहा कि बाल सांसद, शिक्षक और छात्रों को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आप सभी जितनी ईमानदारी और अनुशासित तरीके से अपने भूमिकाओं को निभाएंगे शैक्षणिक माहौल उतना बेहतर होगा।

By Admin

error: Content is protected !!