रामगढ़: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को पुलिस कस्टडी में पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। जहां वे अपने बड़े पिता स्वर्गीय राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। यहां उन्होंने परिजनों और श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचे गणमान्य लोगों से मुलाकात की। इससे पूर्व उन्होंने पिता शीबू सोरेन और अपनी माता का आशीर्वाद लिया और उनका हालचाल जाना। इस दौरान पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ रही। श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री वापस बिरसा मुंडा कारागार के लिए रांची लौट गए।
बताते चले कि हाईकोर्ट से प्रोविजन बेल खारिज किए जाने के बाद कोर्ट ने श्राद्धकर्म के लिए कुछ घंटों का ही समय दिया। जिसके बाद हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे और श्राद्धकर्म में शामिल हुए। श्राद्धकर्म में सोरेन परिवार सहित, सूरज मंडल, सुदिव्य सोनू, नलिन सोरेन, फागू बेसरा सहित कई गणमान्य और ग्रामीण शामिल रहे।
Image courtesy Social Media