बड़कागांव: गोन्दलपुरा कोल ब्लॉक अडानी और बादाम कोल ब्लॉक एनटीपीसी के खिलाफ गोन्दलपुरा तालाब के समीप में चल रहे सतत धरना पर ग्रामीण बैठे हुए हैं। धरना के 189वें दिन निरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, मासस के महासचिव हलदर महतो, जिला सचिव आर डी मांझी, शाहिद अंसारी, राजेंद्र गोप, एमडी हसन, धनेश्वर तुरी, राकेश महतो आंदोलन का समर्थन देने पहुंचे।
बहुफसलीय उपजाऊ जमीन को बर्बाद करना असंवैधानिक: अरूप चटर्जी
मौके पर निरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि हमारे धनबाद में कोयला खान से जमीन पुरी तरह तहस नहस हो गई है। कहीं ऊंचा पहाड़ तो कहीं गहरा गड्ढा है। उन्होंने कहा कि गोन्दलपुरा पंचायत की जमीन उपजाऊ एवं बहु फसली है। इस बहु फसली जमीन को कोयला उत्पादन को लेकर बर्बाद करना असंवैधानिक है। हम सभी राज्य सरकार के समक्ष बात रखेंगे। किसी भी हाल में अडानी कोल ब्लॉक को जमीन नहीं दिया जाएगा। मेरा पूरा समर्थन ग्रामीणों के साथ है।
वहीं मिथिलेश सिंह ने कहा कि अडानी गोन्दलपुरा में कोयला खनन करेगा और गोंडा में पावर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर बंग्लादेश को बिजली देगा। उन्होंने कहा कि आप लोग आंदोलन जारी रखिए कंपनी और सरकार को एक दिन झुकना होगा।
बताते चलें कि गोन्दलपुरा पंचायत में ग्रामीणों द्वारा विगत 12 अप्रैल 2023 से सतत् धरना जारी है। मौके पर मुख्य रूप से गोन्दलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव, पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला, पूर्व पंचायत समिति देवनाथ महतो, ग्राम अध्यक्ष चंदन कुमार, आसित कुमार चक्रवर्ती, विक्रम कुमार, परमेश्वर महतो, फागुन गोप, फलेन्द्र गंझू, विजय भुईयां, विकास कुमार, उप मुखिया रवि कुमार, वार्ड सदस्य यशोदा देवी, प्रमोद कुमार मेहता, मुटर राणा, रघु तुरी, दशरथ गोप, कृष्णा राणा सहित कई लोग मौजूद थे।