रामगढ़: पूर्व सांसद सह रांंची विश्वविद्यालय एंथ्रोप्लोजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर यदुनाथ पांडेय ने मंगलवार को डीएवी स्कूल पतरातू में बच्चों को सफलता के गुरूमंत्र दिए। उनके आगमन पर स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा और खेल शिक्षक प्रमोद पाठक ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं प्रोफेसर यदुनाथ पांडेय ने कक्षाओं में जाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने गुरू-शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डाला।

वहीं उन्होंने बच्चों में बढ़ते डिप्रेशन के मामलों को लेकर चिंता जताते हुए बच्चों को तनावमुक्त होकर पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने पढ़ने के साथ खेल-कूद और स्वस्थ्य मनोरंजन को भी दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। वहीं उन्होंने बच्चों को अभिभावकों के साथ समय बिताने और उनसे खुलकर बात करनें का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं भी पेशे से शिक्षक हूँ और हमेशा रहूंगा। शिक्षा अज्ञानता दूर करती है और जीवन के लिए सही मार्ग की राह प्रशस्त करती है। कहा कि असफलताओं से सीखें और कमियों को दूर करने का प्रयास करते रहें।
आगे उन्होंने कहा कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है। सभी को परिश्रम करना ही होता है। लक्ष्य के अनुरूप सुनियोजित ढंग से परिश्रम करने पर ही सफलता मिलती है। तनाव को हावी न होने दें, अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें सफलता मिलती चली जाएगी। अवसर पर स्कूल के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!