नाली से बनी रहेगी स्वच्छता, ग्रामीणों को आवागमन में होगी सहूलियत : मनीष जायसवाल
हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने पंचायत मंडई खुर्द में गुरुवार को 1.57 करोड़ की लागत से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबी नाली निर्माण का शिलान्यास किया। डीएमएफटी मद से नाली का निर्माण कराया जाएगा।
नाली निर्माण के शिलान्यास से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल ने मंडई खुर्द के कसियाडीह मोड़ पर भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके उपरांत उन्होंने हजारीबाग जिले के जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता और स्थानीय मुखिया उषा देवी सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में डीएमएफटी मद से मंडई खुर्द पंचायत के बड़कीखोरी मंडई में मनोज यादव के घर से न्यू पंचायत भवन मंडई होते हुए अंबेडकर चौक तक नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
सांसद मनीष जायसवाल ने बताया की करीब डेढ़ किमी लम्बी दूरी के नाली का निर्माण यहां होगा। जिससे स्वच्छता बनी रहेगी औरग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सहूलियत भी होगी। मंडई खुर्द क्षेत्र के राणा मोहल्ला, सुमन नगर, गौरी मोहल्ला, महतो मोहल्ला, कसियाडीह की जनता को सीधे लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने मंडई खुर्द ग्राम वासियों से गुणवत्त नाली निर्माण के लिए संवेदनशील रहने और प्राक्कलन के अनुरुप संवेदक से गुणवत्त कार्य करवाने की अपील भी की।
मौके पर भाजपा नेता विजय कुमार, अनिल पांडेय, महेश प्रसाद, राजकुमार महतो, रोहित कुशवाहा, लीलो महतो, यमुना यादव, शंकर दास, संजय यादव, रामचंद्र साव, दशरथ साव, युगल साव, हरदयाल साव, सीता राम साव, नरेश साव, राजू राम,भोला महतो, विजय साव, महेश साव, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।