रामगढ़: आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। रामगढ़ जिले के विभिन्न छठ घाटों पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रामगढ़ दामोदर घाट, बिजुलिया तालाब, हरहरी नदी बरकाकाना जोड़ा तालाब, नलकारी नदी, पतरातू डैम, लपंगा छठ घाट सहित अन्य नदी और तालाब में व्रती ने सूर्य देव का ध्यान किया और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सुख-शांति की कामना की। घाट पर व्रतियों ने हवन कर छठ पूजा संपन्न की परिचितों के बीच बीच प्रसाद बांटे। इसके उपरांत व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त किया।
भुरकुंडा के नलकारी नदी पर उमड़ी आस्था की भीड़
भुरकुंडा के नलकारी नदी छठ घाट पर व्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य और हवन के उपरांत व्रतियों ने नदी के निकट छठ मईया, सूर्य देव और गंगा मईया के मंदिर में पूजा-अर्चना की।
वहीं पूजा समितियां व्रतियों की सेवा और सुविधाओं में तन्मयता से जुटी रही। जहां सोमवार की शाम पूजा समितियों ने फल और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। वहीं मंगलवार को आम का दातुन, दूध और हवन के लिए लकड़ी का वितरण किया गया। नलकारी नदी घाट सहित पहुंच मार्ग पर रौशनी की व्यवस्था के साथ-साथ आकर्षक सजावट भी देखने को मिली।
