रामगढ़: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। सुबह से ही छठ व्रती पास के नदी और जलाशयों में पहुंच कर स्नान-ध्यान करते हुए जल का आचमन किया। इसके उपरांत घर में जल छिड़क शुद्धिकरण करते हुए व्रतियों ने सेंधा नमक, अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनाकर सूर्य देव को भोग लगाया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भोजन ग्रहण किया।
इधर, छठ पर्व को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। बाजार में पूजन सामग्री, फल, सूप, दउरा, कलश, ढकनी, दिया सहित अन्य जरूरत की खरीदारी को लेकर दुकानें खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं जगह-जगह बजते छठ मईया के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
