रामगढ़: पुलिस ने गोला थाना अंतर्गत एक पत्थर माइंस से चोरी हुए 40 केवीए के डीजी जेनरेटर को पेटरवार (बोकारो) से बरामद किया है। चोरी के आरोप में चार अभियुक्तों गिरफ्तार किया गए हैं। जिसमें आशीष पाण्डेय ( 23 वर्ष) पिता विजय पाण्डेय एवं राजेश कुमार (26 वर्ष) पिता सुरेश महतो, दोनों निवासी सरोनीकलां, थाना मुफ्फसिल, जिला हजारीबाग और मो. असरफ अंसारी (36 वर्ष) पिता मो. अयुब अंसारी एवं शाहिल अंसारी (उम्र 22 वर्ष) पिता जिलानी अंसारी, दोनों निवासी बन्दा, थाना गोला, जिला रामगढ़ शामिल है। पुलिस ने चोरी में उपयोग किए गए पिकअप वैन और तीन मोबाइल भी जब्त किया है। रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुचिता मिलेनियम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंटेट मनोज सिंह ने कंपनी के ब्राह्मण सगातू स्थित पत्थर माइंस से बीते 02 अक्टूबर की शाम 40 केवीए का डीजी जेनरेटर चोरी होने के संबंध में आवेदन दिया था। जिसपर गोला थाना में दिनांक 03-10-25 को कांड संख्या 105/2025, भारतीय न्याय सहित की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी करते हुए बोकारो जिला के पेटरवार थाना अंतर्गत लेपो गांव में सड़क किनारे पिकअप पर लदा जेनरेटर बरामद किया गया। वाहन को जब्त कर चोरी में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

By Admin

error: Content is protected !!