अवैध खनन के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी ने की कार्रवाई

रामगढ़:  अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने सोमवार की सुबह अंचल अधिकारी गोला सुदीप एक्का के साथ गोला प्रखंड अंतर्गत हेसापोड़ा क्षेत्र में दामोदर नदी घाट का औचक निरीक्षण किया। जहां अवैध रूप से बालू का उठाव करते चार ट्रैक्टर जब्त किये गये। जिसके उपरांत सभी चारों ट्रैक्टरों को जब्त करने के उपरांत प्राथमिक की दर्ज कराने सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है।

जब्त ट्रैक्टरों में हरा रंग का जोन डियर ट्रैक्टर इंजन नंबर PY3029D430943, चेसिस नंबर 1PY5036DCHA004169, हरा रंग का जोन डियर ट्रेक्टर इंजन नंबर PY3029D433205, चेसिस नंबर 1PY5036DKHA004371, हरा रंग का जोन डियर ट्रेक्टर रजि० नं० – JH01DP-6778, लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर इंजन नंबर RENW03683 शामिल है। 

By Admin

error: Content is protected !!