Free eye and dental checkup of 300 studentsFree eye and dental checkup of 300 students

रांची: झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सिंह मोड़ स्थित राइज एकेडमी स्कूल में किया गया। इस जांच शिविर में 300 छात्र छात्राओं का निशुल्क नेत्र और दांत जांच किया गया। साथ ही जांच के उपरांत चिकित्सकों ने परामर्श भी दिया। 

 मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश वाईस चेयरमैन इंदरजीत सिंह मौजूद थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव अश्वनी, शाहनवाज ने सहित व्यास ओरल केयर के डायरेक्टर डॉ. सौरभ प्रियदर्शी तिवारी, डॉ. लवली, डॉ. मेधा, पम्मी सिन्हा, एकता सिंह, कचहरी रोड स्थित सेंटर फॉर साईट आई हॉस्पिटल के राजकुमार, सूरज कुमार, राज निलांशु, राइज एकेडमी के प्रिंसिपल रीता विश्वा, इंद्रजीत सिंह, विजय कुमार शर्मा, कौशल्या कुमारी, नेहा कुमारी, प्रमिला कुमारी सहित अन्य ने योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!