गंगा आरती को लेकर एसडीओ ने किया रजरप्पा मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण
रामगढ़: नमामि गंगे योजना अंतर्गत मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कल 30 सितंबर को रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र अंतर्गत दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर गंगा आरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने रजरप्पा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों से आरती के भव्य आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान भीड़भाड़ नियंत्रित करने, सुरक्षा दृष्टिकोण से विभिन्न उपाय सुनिश्चित करने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बताते चलें कि शनिवार को रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में होने वाले गंगा आरती को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी जिलेवासियों से गंगा आरती कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार, नजारत उप समाहर्ता रविंद्र कुमार, अंचल अधिकारी चितरपुर, थाना प्रभारी रजरप्पा, जिला गंगा समिति के नामित सदस्यों, रजरप्पा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।