गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस तू जल्दी आ!

रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार को शुरू हो गया। कई पूजा समितियों ने गाजे-बाजे के विसर्जन यात्रा निकाली। अवसर पर श्री श्री गणेश पूजा समिति भुरकुंडा पुरानी सब्जी मंडी द्वारा गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली। गणपति के जयकारों के बीच श्रद्धालु जमकर गुलाल उड़ाते निकले। वहीं गणपति बप्पा मोरया.. अगले बरस तू जल्दी आ.. देवा हो देवा गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन के सहित अन्य भक्तिगीतों पर झूमते रहे। वहीं क्षेत्र की अन्य पूजा समिति ने भी विसर्जन यात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

नदियों और तालाबों में प्रतिमा विसर्जन से पूर्व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने गणपति से अगले बरस जल्दी आने की कामना करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया। 

 

By Admin

error: Content is protected !!