गढ़वा: उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई।  जिसमें गढ़वा जिला के विभिन्न पर्यटन संभावनाओं के क्षेत्र में पर्यटकीय विकास पर चर्चा की गई।  बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं जिले के गैर-अधिसूचित पर्यटन स्थलों को अधिसूचित करने के संबंध में विचार विमर्श किये गयें। गढ़वा जिलान्तर्गत विभिन्न पर्यटन व तीर्थस्थल जैसे- लहसुनिया पहाड़, लगमा ब्रह्मस्थान खजुरी और चिनिया प्रखंड में चिरका डैम आदि को अधिसूचित करने का प्रस्ताव रखा गया। जबकि विभिन्न अधिसूचित पर्यटन स्थलों को अद्यतन श्रेणी में परिवर्तन के संबंध में भी बात की गई। साथ ही गढ़वा जिले के पर्यटन/तीर्थस्थल अन्नराज डैम, गढ़देवी मंदिर को D कैटेगिरी से B अथवा C कैटेगरी में उन्नत करने की बात कही गई।

अधिसूचित पर्यटन स्थलों के पर्यटकीय विकास के संबंध में संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गयें। वहीं A और B श्रेणी के पर्यटन स्थल के रख-रखाव एवं सफाई आदि हेतु Annual Maintenance Cost (AMC) के प्रस्ताव दिए गयें। बंशीधर महोत्सव के तर्ज पर गढ़देवी महोत्सव के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गई। वहीं जिले के सभी प्रवेश द्वार तथा मुख्य अधिसूचित पर्यटन स्थल पर साइनेज/होर्डिंग्स अधिष्ठापन करने के संबंध में विशेष सुझाव दिए गयें। पर्यटन विभाग के द्वारा रोड साइड पर (वे साइड एमेनिटीज) की सुविधा उपलब्ध कराने, पर्यटन विभाग के द्वारा बजट होटल निर्माण एवं इको पार्क निर्माण कार्य के संबंध में, गढ़वा स्थित अन्नराज डैम में जलक्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा के संचालन के संबंध में, पर्यटन विभाग के द्वारा व्यापक मास्टरप्लान के तहत किसी एक पर्यटन स्थल को उच्च स्तर पर विकास हेतु अन्नराज डैम को उच्च स्तर की पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में विशेष चर्चा की गई एवं उपस्थित पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा आवश्यक सुझाव रखे गयें।

इसके अतिरिक्त बैठक में संचालन समिति द्वारा पर्यटन एवं खेलकूद विकास के लिए प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य हेतु भूमि उपलब्ध कराने, पूर्व में निर्माण प्रखण्ड स्टेडियम की मरम्मति/जिर्णोधार करने, नये स्वीकृति आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र एवं नये स्वीकृत डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के संबंध में, नये स्वीकृत डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक की नियुक्ति के संबंध में, जिला खेल कार्यालय में कार्यरत कर्मी का अवधि विस्तार के संबंध में, नये डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्रों का प्रस्ताव, नये नव निर्मित/प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम का रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में, जिले में निर्मित प्रखण्ड एवं जिला स्तरीय स्टेडियम की पे एण्ड प्ले (Pay And Play) के माध्यम सें संचालित करने के संबंध में भी विशेष रूप से चर्चा की गई।

By Admin

error: Content is protected !!