गढ़वा: उपायुक्त शेखर जमुआर ने “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के सफल क्रियान्वयन को लेकर रविवार को रंका अनुमंडल कार्यालय का दौरा किया। कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए लक्ष्य के अनुरूप फार्म प्राप्त करने और उसका ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की कोई तकनीकी समस्या आती है तो जिला स्तर पर संबंधित पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करते हुए इसका त्वरित निदान करते हुए इस योजना से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित करें।

इसके उपरांत उपायुक्त ने रंका प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी डीलर के साथ बैठक करते हुए राशन वितरण की स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने सभी डीलरों से कहा कि प्रत्येक माह के 15-16 एवं 25-26 तारीख को चावल दिवस के उपलक्षय पर अनिवार्य रूप से खाद्यान वितरण करने तथा डाकिया योजना के तहत आदिम जनजाति परिवारों को ससमय खाद्यान्न वितरित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी डीलरों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित पदाधिकारी को इसके निदान के निर्देश दिए

By Admin

error: Content is protected !!