रामगढ़: ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के द्वारा नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जेंडर अभियान 25 नवंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। जिसमे सभी संस्थाओं को लैंगिक समानता के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।

इस संबंध में जेएसएलपीएस रामगढ़ की जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी प्रखंडों में स्वयं सहायता समूह के सहयोग से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जेंडर शपथ, रैली, कैंडल मार्च, लैंगिक असमानता के प्रति चौपाल का अयोजन, जेंडर रिसोर्स सेंटर के सलाहकार समिति का बैठक, खेलकूद के माध्यम से जागरूकता करना, रंगोली कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अभियान के तहत मंगलवार को जेएसएलपीएस के जिला कार्यालय में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही सेल्फी और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने भाग लिया।

 

By Admin

error: Content is protected !!