गिरिडीह: न्यू पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन कर समाज की सुरक्षा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया। साथ ही कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसपी दीपक कुमार शर्मा शामिल रहे। 

अवसर पर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि संस्मरण दिवस हर पुलिस कर्मी के लिए गौरव का दिन है। यह दिवस समाज की सुरक्षा करते शहीद होनेवाले पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद कर कर्तव्य पथ पर इमानदारी से बढ़ने को प्रेरित करता है। एसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमने जिस शपथ के साथ वर्दी पहनी है, उसे हर हाल में निभाना है। समाज को अपराध मुक्त बनाना है और समाज की रक्षा करनी है। 

मौके पर डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, मेजर राकेश रंजन, सार्जेंट अभय सिंह समेत कई अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!