जिंदल फाउंडेशन के “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स” ने भुरकुंडा में लगाया कैंप

रामगढ़: पतरातू प्रखंड में जिंदल फाउंडेशन द्वारा बीते दो माह से चलंत चिकित्सा वाहन “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स”  की सुविधा आम लोगों को दी जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। जहां पूर्व में जिंदल फाउंडेशन द्वारा 15 गांवों में कैंप लगाकर निशुल्क चिकित्सा की सुविधा दी जाती थी, वहीं “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स” ने अब दायरे को बढ़ा दिया है। इधर, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नियमित रूप से “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स” चिकित्सा कैंप लगाया जा रहा। जिसमें मरीजों की निःशुल्क जांच कर चिकित्सकीय परामर्श और दवाएं दी जा रही। वाहन में पैथोलॉजी लैब की भी निशुल्क सुविधा दी जा रही है। बताया जाता है कि तकरीबन 100 से 150 मरीजों की प्रतिदिन जांच होती है। विशेषकर महिलाओं को “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स” से काफी सहूलियतें हो रही है।

हॉस्पिटल ऑन व्हील्स के माध्यम से सेवा दे रही गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मंजू मिश्रा ने बताया कि फाउंडेशन की अध्यक्ष शालू जिंदल की पहल पर क्षेत्र को लोगों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि वाहन में मेरे अलावा एक फिजीशियन, लैब टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ सेवा देते हैं। एक सुव्यवस्थित अस्पताल की तर्ज पर मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।

वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मौसम में वायरल बीमारियों के ज्यादा मामले आ रहे हैं। चिंता का एक विषय यह है कि लोग वायरल बिमारी से ग्रस्त बच्चों को स्कूल भेज दे रहे हैं। जबकि संक्रमित बच्चों को  उपचार के साथ पर्याप्त आराम करने देना चाहिए। संक्रमित बच्चों को स्कूल भेजने से अन्य बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं। बच्चों को बारिश में बिल्कुल भी भींगने नहीं दें। इसके साथ ही बाजार के जंक और फास्ट फूड की बजाय बच्चों को घर में बने गर्म और सुपाच्य पौष्टिक भोजन ही देना चाहिए। 

By Admin

error: Content is protected !!