गोड्डा: दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त जिशान कमर और पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने रविवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में पूजा समिति के प्रबंधकों एवं सदस्यों से अपील करते हुए कहा गया कि वे हर्षाेल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में जिला प्रशासन के द्वारा दिशा -निर्देश का पालन करते हुए दुर्गा पूजा त्यौहार मनाएं। साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान अत्यधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकर और डीजे का प्रयोग ना करें। दुर्गापूजा की विधि व्यवस्था को लेकर उन्होंने पूजा कमिटियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरव कुमार भुवानियां , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा जेपीएन चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जयसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भतडीहा, बड़ी दुर्गा मंदिर, रौतारा चौक, एवं मिशन चौक दुर्गा मंदिर के पूजा मंडपों एवं अन्य पंडालों का निरीक्षण किया।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन से विधि व्यवस्था की जानकारी ली गई। तत्पश्चात बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्होंने पूजा की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर दुर्गापूजा समिति से आवश्यक जानकारी ली।साथ ही दशहरा पर रावण दहन कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत रूप से अवगत हुए। वहीं आयोजन समिति को पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मानने की अपील की गई। 

निरीक्षण के क्रम में थाना प्रभारी, टाउन थाना, पूजा समिति के सदस्यगण, पुलिस दंडाधिकारी व पुलिस बल के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!