गोड्डा: उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में बुधवार को इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा ईसीएल के अधिकारियों से राजमहल परियोजना अंतर्गत पेंडिंग पड़े कार्यों की जानकारी ली गई। बैठक के दौरान महोदय के द्वारा ईसीएल के अधिकारियों के साथ पुनर्वासन स्थल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विचार -विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने आरएनआर अप्रूव्ड प्लान, हुर्रासी प्रोजेक्ट, बांसडीहा, तालझारी, डकैता, हिजुकिता, लौहंडिया बाजार अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित रैयतों के पुनर्वासन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी महागामा राजीव कुमार को निर्देश दिया गया कि बांसडीहा एवं लौंहंडिया बाजार सहित अन्य संबंधित मामलों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए ताकि विस्थापितों को ससमय मुआवजा उपलब्ध किया जा सके।
वहीं उपायुक्त ने राजमहल परियोजना के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईसीएल के अधिकारियों के द्वारा पुनर्वासन में विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की सावधानियों का सामना ना करना पड़े। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महागामा राजीव कुमार सहित ईसीएल के अधिकारीगण मौजूद थे।