जयकारों से गूंजायमान हुए पूजा पंडाल, मां की भक्ति में रम गया क्षेत्र
हजारीबाग: शारदीय नवरात्र पर रविवार को समूचा केरेडारी प्रखंड माँ दुर्गा के शांत और सौम्य स्वरूप माता महागौरी की भक्ति में डूबा रहा। वहीं पहरा में माँ महागौरी की पूजा को लेकर अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा पंडाल और मंडप में जुटनी शुरू हो गई। दिन चढ़ते ही हर पंडाल और मंडप भक्तों से भर गया।
पंडालों में मां के दर्शन को श्रद्धालु उमड़ते रहे। भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ माता की आराधना की। सभी भक्ति में लीन रहे। इस मौके पर शारदीय नवरात्र के भजन.. मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,माँ तुम्हे अब दर्शन दे….शेर पे सवार हो कर आजा शेरावालिये.. समेत कई मधुर भजन वातावरण में भक्ति की मिठास घुलती प्रतीत हुई।
इस दौरान पूजा पंडाल और मंडप जय मां दुर्गे के जयकारे से गूंजायमान रहे। श्रद्धालु मां के प्रतिमा को छूकर आशीर्वाद लेते और मंगलकामना करते देखे गए।
मोके पर संजीत साव , मनोज साव , छोटेलाल कुमार , सुबोध कुमार , गणेश कुमार , पिंटू कुमार, अमित कुमार दुबे , अजय कुमार , मिथलेश कुमार, जगदेव कुमार , उपेंद्र कुमार , तारकेश्वर कुमार , संजय कुमार , अंजन कुमार, मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार, सिकन्दर कुमार , रामदयाल साव , राजेश कुमार, नितेश कुमार , भूपेंद्र सिंह, अर्जुन राम , मोहन साव, अजय सिंह , सुगन साव , उगन साव , अमित कुमार , बीरेंद्र कुमार, कपिल कुमार ,मिथलेश कुमार रवि, हिमांषु कुमार , पिरायनशू कुमार,करम कुमार यादव एवं दुर्गा पूजा समिति पहरा के सभी सदस्यगण अष्टमी पूजा को लेकर पूरी व्यवस्था में सहयोग करते नजर आए!
पहरा में 65 वर्षो से लगातार होती आ रही माँ दुर्गा की पूजा : मिथलेश कुमार
बताते चले कि केरेडारी प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर अंदर बसे पहरा में 65 वर्षो से लगातार दुर्गा पूजा होती आ रही है!जहाँ पूरे ग्रामीणों के सहयोग से भभ्य तरीके से माँ दुर्गे की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जाता है!
विजयदशमी के दिन मेले में होगा ऑर्केस्ट्रा का आयोजन
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समिति पहरा के द्वारा विजयदशमी के दिन मेले में संस्कृति कार्यक्रम आर्केस्टा का आयोजन किया गया है!