रामगढ़: जिले में सुशासन सप्ताह -“प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को रामगढ़ जिले के गोला, दुलमी और पतरातू प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। पतरातू प्रखंड में आयोजित शिविर का निरीक्षण अपर समाहर्ता रामगढ़ गीतांजलि कुमारी के द्वारा किया गया। वहीं जिला स्तर से प्रतिनियुक्ति वरीय अधिकारियों ने दुलमी और गोला प्रखंड में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। शिविरों का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में आम नागरिकों से विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए, जिनका निराकरण संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सरकार के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी एवं समन्वय से सुशासन को सुदृढ़ करना तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। शिविर में आधार कार्ड निर्माण एवं आधार से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु विशेष आधार काउंटर की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

By Admin

error: Content is protected !!