चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की शासी समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व में प्राप्त पत्रांक के आलोक में आपत्तियों के निराकरण हेतु, DMFT रूल के अंतर्गत प्रियॉरिटी सेक्टर के अंतर्गत योजनाओं की स्वीकृति की स्तिथि एवं DMFT गाइडलाइन के अनुरूप पाये गए पारित/स्वीकृत प्रस्तावों को शासी परिषद की बैठक में अनुमोदन हेतु रखा गया।
उपायुक्त ने बैठक की शुरुआत उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का स्वागत करते हुए किया। उप विकास आयुक्त ने भी सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए डीएमएफटी मद से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दिया एवं सभी सदस्यों से अपनी सहमति एवं सुझाव देने को कहा। साथ हीं पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में अब तक किए गए अनुपालन की भी जानकारी दिया।
बैठक में पूर्व से संचालित परियोजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार तरीके से जानकारी दी गई। वहीं अनुमोदन के लिए प्रस्तावित योजनाएँ को एक एक कर प्रस्तुत किया गया। साथ हीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर भी चर्चा किया गया। इसके अलावे शासी परिषद् द्वारा विभिन्न प्रस्तावित योजनाएँ पर भी सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में माननीय मंत्री, विधायक एवं प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, प्रदूषण समेत अन्य कई विषयों को लेकर सुझाव दिए गए। वहीं मानसून प्रमारंभ होने से पहले विकास कार्यों को लेकर आवश्यक तैयारी भी पूर्ण करने को लेकर सुझाव दिए गए। जिससे मानसून में कार्य बाधित न हो और शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो सके। समिति द्वारा DMFT फण्ड का पूर्णतः उपयोग जिले के विकास हेतु उपयोग करने पर विशेष बल दिया गया ।
बैठक की कार्रवाई समाप्त करते हुए उपायुक्त ने सभी सदस्यों का बैठक में आने हेतु आभार व्यक्त किया। वहीं माननीय मंत्री ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त के नेतृत्व में आगे भी बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दिया।
बैठक में मुख्य रूप से राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री, झारखंड सरकार-सह-चतरा विधायक, सत्यानंद भोक्ता, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, चतरा सांसद प्रतिनिधि, निर्भय ठाकुर, बड़कागाँव विधायक अम्बा प्रसाद, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी/दक्षिणी समेत जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी समिति के सभी सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारी ने समाहरणालय के सभा कक्ष से एवं माननीय सांसद चतरा लोकसभा क्षेत्र सुनील सिंह ऑनलाइन माध्यम से बैठक में भाग लिए।