रामगढ़ में किसान मेला, प्रादर्श प्रदर्शनी, नियुक्ति/चयन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन
• 18 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
रामगढ़: छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन रामगढ़ में मंगलवार को किसान मेला सह प्रादर्श प्रदर्शनी एवं नियुक्ति/चयन पत्र सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार बादल पत्र लेख शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथियों में रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक रामगढ़ ममता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी, निदेशक समेती विकास कुमार ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी अतिथियों एवं जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री बादल पत्र लेख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के द्वारा किसानों के विकास को लेकर कुल 20 योजनाओं में 18 करोड़ 17 लाख 42 हज़ार 285 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया वही उनके द्वारा जिला स्तर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा रामगढ़ में विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए कुल 18 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
अवसर पर मंत्री एवं अन्य अतिथियों के द्वारा विभिन्न कार्यालयों एवं किसानों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। मंत्री ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए किसानों के हित में किए जा कार्यों को लेकर रामगढ़ उपायुक्त की प्रशंसा की।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्र लेख कहा कि रामगढ़ जिले में जिस प्रकार से गोट कोऑपरेटिव परियोजना का संचालन, किसानों को विभिन्न उपकरण आदि उपलब्ध कराने के तहत कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवेदन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि झारखंड फसल राहत योजना के तहत रामगढ़ जिले के 9621 किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिला है। आने वाले समय में राज्य सरकार का निर्णय है कि ग्राम स्तर पर लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने शिविरों का आयोजन सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। वहीं उन्होंने सभी से योजनाओं का लाभ लेने और इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की.
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी किसानों को जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा डीएमएफटी के माध्यम से संचालित की जा रही गोट बैंक परियोजना की पूरी रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने सभी से गोट बैंक परियोजना के साथ-साथ सरकार की अन्य योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित होने की अपील की। मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा विभिन्न स्तरों पर की जा रही नियुक्ति को लेकर जानकारी दी।