लातेहार: सूबे के रज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आगमन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को परिसदन, लातेहार में हुआ। इस दौरान पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
महामहिम राज्यपाल का लातेहार जिला के उदयपुरा तथा मतनाग में आयोजित जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आगमन हुआ। इस दौरान परिसदन लातेहार में माननीय राज्यपाल ने धनबाद में रेलवे के लिए खम्भा गाड़ने के दौरान हाई टेंशन तार के करंट की चपेट में आकर मृत लातेहार जिले के 2 श्रमिक स्व. दिनेश भुईयां तथा संजय राम के परिजनों से मुलाक़ात किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने स्व. दिनेश भुईयां की पत्नी रिंकी देवी तथा स्व. संजय राम की पत्नी पूर्णिमा देवी को राज्यपाल के विवेकाधीन अनुदान मद से एक -एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना तथा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना का लाभ प्रदान किया।
इसके पश्चात माननीय राज्यपाल ने आज लातेहार जिले के दौरे के दौरान उदयपुरा ग्राम के उदयपुरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आयोजित जनता के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत किए।
इस दौरान माननीय राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया की किसी भी राज्यपाल का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वे लोगों से संवाद कर योजनाओं के लाभ की जानकारी ले, ताकि शासन तक लोगों की बात को पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद आज जिले के लोगों को व्यापक सुविधाएं मिल रही हैं और अधोसंरचना विकास हुआ है।
उन्होंने लातेहार जिले में उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन योजना आदि संचालित योजनाओं का जिला में स्थिति का उल्लेख करते हुए करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा। इस दौरान माननीय राज्यपाल द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया।
वहीं राज्यपाल ने उदयपुरा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण विभाग के तहत एक लाभुक के बीच ट्राई साइकिल वितरण किया गया। एक सामाजिक सुरक्षा के तहत दो लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना का स्वीकृति पत्र, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कूप निर्माण का स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के तहत 2 लाभुकों को सीएलएफ पंजीकरण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। 20 सखी मंडल को बैंक क्रेडिट लीकेज 50 लाख का चेक वितरण किया गया। दो लाभुकों को अंबेडकर आवास का स्वीकृति पत्र , दो लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। दो लाभुकों को कृषि ऋण माफी दो लाभुकों को केसीसी ऋण स्वीकृति दी गई। इसके पश्चात मतनाग में नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माननीय राज्यपाल द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान मतनाग में आयोजित जनता संवाद में केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ माननीय राज्यपाल द्वारा जनता से संवाद किया। राज्यपाल ने ग्रामीणों से ग्राम के विकास के लिए सभी को प्रतिबद्धता के साथ एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा। आगे उन्होंने कहा कि मैं आप सभी ग्रामीणों के साथ हूं और जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तत्पर हूं।
वहीं मतनाग ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण विभाग के तहत एक लाभुक के बीच ट्राई साइकिल वितरण किया गया। एक लाभुक के बीच कन्यादान योजना की स्वीकृति, दो लाभुकों को सेविका चयन पत्र दी गई। सामाजिक सुरक्षा के तहत तीन लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कूप निर्माण, दीदी बाड़ी निर्माण का स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के तहत एक लाभुक को सीएलएफ पंजीकरण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। 21 सखी मंडल की दीदियों को बैंक क्रेडिट लीकेज 43.5 लाख का चेक वितरण किया गया। तीन लाभुकों को अंबेडकर आवास का स्वीकृति पत्र , दो लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। दो लाभुकों को कृषि ऋण माफी, चार लाभुकों को केसीसी ऋण स्वीकृति दी गई। इस दौरान माननीय राज्यपाल द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया।
इस दौरान उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

