झारखंड के लोगों की समस्याओं को सुलझाना है मेरा लक्ष्य: राज्यपाल
साहिबगंज: राज्य के महामहिम राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन शुक्रवार को बरहेट प्रखंड स्थित गोपालाडीह पंचायत में जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार समेत जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने महामहिम राज्यपाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं माननीय महामहिम समेत जिले के वरीय पदाधिकारी एवं गोपाला डीह पंचायत की मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल ने 24 स्वयं सहायता समूह को सीसीएल अंतर्गत 73,50,000 रुपए की राशि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 2,00,000 ₹ बीमा क्लेम भुगतान, ए.पी.एस. किट, मड़वा बीज का वितरण, राशन कार्ड वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी अंतर्गत लाभुकों के बीच वितरण कार्य आदि किया।
जनता के साथ सीधा संवाद करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित ग्रामीणों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही राजा होती है, जहां जनता अपने अनुसार अपना नेता चुनती है। उन्होंने कहा हमें पता है कि हम कितने पिछड़े हुए हैं और हमें किन-किन क्षेत्रों में किस रणनीति के तहत विकास करना है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन से निकलकर झारखंड के हर छोटे बड़े हिस्सों में जनता के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुलझाना ही उनका लक्ष्य है। इसी सोच के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान जूट बैग तैयार करने वाली स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद किया एवं इन महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करने एवं सहयोग करने हेतु जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया।
अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव ने महामहिम राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। महामहिम ने गोपाला डीह पंचायत की मुखिया सुनीता टुडू को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।