देवघर: सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को देवघर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा बैधनाथ के दर्शन किये। मंदिर के पुरोहितों द्वारा उन्हें संकल्प कराया गया। इसके उपरांत राज्यपाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक कर ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना कर मंगलकामना की।
अवसर पर देवघर उपायुक्त मंजू भजंत्री ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ. ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी सहित पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

