धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोडतोप गांव में बीते 29 जून को मैथन निवासी टिंकू कुमार बाउरी से हुए लूटपाट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। कांड को अंजाम देनेवाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटी गई पल्सर बाइक बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गोडतोप में हुई के संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या 179/2024, दिनांक 30.06.2024 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया।कांड का उद्भेदन और गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के निर्देशानुसार गोविन्दपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
अनुसंधान के क्रम में कांड का उद्दभेदन करते हुए कांड में लूटा गया पल्सर मोटर साईकिल सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल और मोबाईल फोन बरामद किया गया। घटना को अंजाम देनेवाले अभियुक्त मो. बबलु अंसारी, मो. जावेद, वाहिद अंसारी उर्फ चिकु और संदीप पासवान उर्फ गोरखा को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी जारी है।