रामगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 पर बुधवार को चुट्टूपालू घाटी में गड़के मोड़ के निकट 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पर सवार ड्राइवर और खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना देर रात लगभग 02:00 बजे की बताई जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के कटक से 14 चक्का ट्रक (HR 63D 6515) पर जयलक्ष्मी एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चावल और दाल लोड कर गाज़ियाबाद (यूपी) ले जाया जा रहा था। इस क्रम में रांची से रामगढ़ आता हुआ ट्रक गड़के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ड्राइवर और खलासी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने शवों को ट्रक से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भिजवाया।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला के रहनेवाले गुलशन कुमार (24 वर्ष) पिता महेंद्र सिंह निवासी हाफिजपुर, थाना कोरावली और कृष्णा कुमार (24 वर्ष) पिता सुरेंद्र सिंह निवासी मधुपुरी, थाना एलाऊ के रूप में हुई है। जबकि ट्रक जिन्ना ट्रांसपोर्ट का बताया जाता है। पुलिस ने  मृतकों के परिजनों से मोबाइल पर संपर्क कर दुर्घटना की जानकारी दे दी है।

By Admin

error: Content is protected !!