हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजायमान हुआ मंदिर प्रक्षेत्र

रांंची: श्रावण मास की पहली सोमवारी पर रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर शाम 5:00 बजे पहाड़ी बाबा मंदिर की भव्य संध्या महाआरती की गई। जिसमें शहर के कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। वहीं डैजल डांस ग्रुप की बच्चियां मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की वेशभूषा में शामिल हुई।

अवसर पर बाबा के भक्तों ने सैकड़ों दियों के साथ भव्य संध्या महाआरती की। इसके उपरांत हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा पहाड़ी बाबा मंदिर परिसर गूंजायमान हो गया। वहीं शिवभक्तों के बीच महाप्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने बाबा से सुख-शांति की कामना की। 

संध्या महाआरती में इनका योगदान रहा

संध्या महाआरती के सफल आयोजन में नन्द किशोर सिंह चंदेल, जय सिंह यादव, उज्जवल कुमार सिन्हा, रिकी यादव, गीत देवी, सरजू राय, अमूल्य कुमार पिंटू, दीपक ओझा, विनय कुमार, बंटी यादव, श्याम किशोर सिंह, नीतू सिंह, बबिता सिंह, मधु सिंह, पवन मिश्रा, टीना शाहदेव, ज्योति, गीता देवी, सबिता देवी, उषा शर्मा, संध्या देवी, लखन कुमार, शशि कुमार, अमन ठाकुर, मोनू शर्मा, विकास कुमार, विक्रांत कुमार, सुजल सोनी, अमूल्य कुमार, टी.के. मुखर्जी, लखन कुमार, अमन ठाकुर, अजीत सिंह, अमित सिंह चंदेल, सौरभ वर्मा, हर्ष कुमार, पवन मिश्रा, विकास सिंह अरविंद कैलाशी, धर्मेंद्र पाठक, शशि कौशिक, अंशु सिंह, बंटी सहित अन्य ने योगदान दिया। 

 

By Admin

error: Content is protected !!