रांंची: श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा संध्या 5:00 बजे भव्य संध्या महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें 501 महिलाओं के द्वारा पहाड़ी बाबा सहित अन्य देवी-देवताओं की महाआरती की गई।
इस दौरान हर हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा पहाड़ी मंदिर परिसर गूंजायमान रहा। अवसर पर महाभंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान भोलेनाथ से मंगलकामना की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी, विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह, शंकर दुबे, सोमवित माजी सहित कई गणमान्य शामिल रहे। संध्या महाआरती के सफल आयोजन में नन्द किशोर सिंह चंदेल, उज्जवल कुमार सिन्हा, रीना सिंह, विनोद सिंह, अमन ठाकुर, बंटी यादव, अनीश कुमार वर्मा, टीके मुखर्जी, अनिल कुमार, नरेश मक्कड़ मिशु, विनय सिंह, लखन कुमार, नीतू सिंह, सुनील यादव, शिल्पी कुमारी वर्मा, सुजल सोनी, सुप्रिया, राजकुमार सिंह, अमूल्य सिंह पिंटू, संध्या देवी, गीता देवी, सविता देवी, राहुल, सुनीता, अविनाश सिंह राजपूत, सत्येंद्र सिंह, दीपमाला वर्मा, कनिष्का, शिवानी, रुपा, सुनैना, रानी, अलिसा सिंह, निशी, मिंटू देवी, रेणु, आदित्य सिंह, मोनू शर्मा, विकास सिंह, हर्ष, विक्रांत सिंह, भव्य कुमार सिन्हा, कैलाशी अरविंद सिंह कौशल, भोला चौधरी, गनीरा देवी, अनमोल सिंह, अरविंद, योगेश, अंकित, अलखनाथ निरंजन, सागर कुमार सिंह सहित अन्य ने योगदान दिया।