हजारीबाग: शंकरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 9:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। इसके साथ ही विद्यालय के चारों हाउस चैम्पियंस, चैलेंजर्स, एक्सप्लोरर्स और सुपीरियर्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रसन्न मिश्रा औल विशिष्ट अतिथि विद्यालय बोर्ड के ट्रस्टी सह वरिष्ठ समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह द्वारा किया गया। अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निशा जायसवाल और प्रिंसिपल पायल बंसल उपस्थित रहीं।

खेल प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत मशाल प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के कप्तान औ विभिन्न खेलों के कप्तानों ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल की उपस्थिति में संयुक्त रूप से मशाल जलाकर खेल दिवस का शुभारंभ किया। अवसर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, रिले रेस, हर्डल रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, लेग रेस, थ्री लेग रेस, ब्रिज रेस, टनल बॉल, ऑब्स्टेकल रेस तथा टग ऑफ वॉर जैसी रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक स्पर्धाएं शामिल रहीं। वार्षिक खेल दिवस में विद्यालय के चारों हाउस के लगभग 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं सर्वश्रेष्ठ टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। परिणामों  में चैलेंजर्स हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एक्सप्लोरर्स हाउस द्वितीय, सुपीरियर्स हाउस तृतीय और चैम्पियंस हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा।

अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निशा जायसवाल ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। वहीं प्रिंसिपल पायल बंसल ने कहा कि वार्षिक स्पोर्ट्स डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग, संयम और खेल भावना का महत्व समझाना है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार एवं बेहतर नागरिक बन सकें। मुख्य अतिथि डॉ. प्रसन्न मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास, अनुशासन और सकारात्मक सोच से हर चुनौती पर विजय पाई जा सकती है। खेल हमें धैर्य, संघर्ष और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि खेल हार-जीत के साथ अनुशासन और संतुलन सिखाते हैं तथा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!