वीर बालकों का शौर्य और साहस समाज के लिए प्रेरणादायी : मनीष जायसवाल
हजारीबाग: गुरु गोविंद सिंह पार्क में वीर बाल दिवस शुक्रवार को बड़े ही श्रद्धा और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समाज के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं, युवाओं, आम जनमानस और भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनीष जायसवाल, मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी विनय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और धन्यवाद ज्ञापन गुरुद्वारा प्रधान परमवीर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि 9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह दिवस देश के बच्चों और युवाओं को साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है। अपने संबोधन में सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि साहस उम्र का मोहताज नहीं होता। मात्र 6 और 9 वर्ष की आयु में जिस अदम्य पराक्रम और बलिदान का परिचय साहिबजादों ने दिया, वह इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों में सदैव अमर रहेगा।
वहीं सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की शक्ति प्रदान करता रहेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केपी ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, अशोक यादव, टुन्नू गोप, अमरदीप यादव, आत्मप्रकाश सिंह, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार मनमीत सिंह, दीपक पसरिया, राजीव बगा, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, आनंद देव, दामोदर सिंह, सुमन कुमार, राजवेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, मनिंदर सिंह, बटेश्वर मेहता, जय नारायण प्रसाद, कुणाल किशोर, इंद्र नारायण कुशवाहा, राजकरण पांडे, श्रीप्रकाश झा, चंदन सिंह, मनोरमा राणा, विनोद झुनझुनवाला, शेफाली गुप्ता, सुबोध सिंहा, अविनाश कसेरा, मनोज गिरी, ज्योत्सना देवी, श्वेता सिंहा, शिबू मेहता, दीपक मेहता, प्रकाश कुशवाहा, श्रीपाल यादव, ऋषि शर्मा, विवेक बैरियर, अजीत चंद्रवंशी, कुलदीप कृष्णा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
