गुमला: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं। साथ ही कारोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में घाघरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले नईम खान (50 वर्ष) निवासी गोया और मिथलेश सिंह (50 वर्ष) निवासी पुटो रोड शामिल हैं। अभियान के दौरान पुलिस ने 23 कार्टन Win Corex Cough Syrup 100ml की 2950 बोतल, Winspasmo forte CAPSULE 33,120 पीस, एक मोटर साईकिल, एक स्कूटी और दो मोबाइल जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस अधीक्षक हरीस बिन जामां को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्त्ति अपने निजी दोपहिया वाहन से नशीली दवा को लेकर खरीद-बिकी करने के लिए खरका के तरफ से कोटाम जाने वाले हैं। सूचना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गुमला के नेतृत्व में एक छापामरी दल का गठन किया गया। टीम ने खरका से कोटाम जाने वाली पक्की सड़क में वाहन चेकिंग लगाया। इस दौरान मोटरसाइकिल और स्कूटी पर दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस को देख दोनों वाहन घुमाकर भागने लगे। इस क्रम में पुलिस ने उन्हें वाहन समेत पकड़ लिया।
पुलिस ने बाइक सवार नईम खान के पॉकेट से एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन, पर्स से 12,700 नकद और बाइक में रखे Winspasmo forte CAPSULE QTY-1440 बरामद किया। वहीं मिथलेश सिंह के पास से सैमसंग कम्पनी का मोबईल और स्कुटी में रखे कार्टन से 5760 पीस Winspasmo forte CAPSULE।
वहीं अभियुक्त मिथलेश कुमार की निशानदेही पर उसके घर में संचालित सीमा सिलाई सेंटर वाले कमरे से Win Corex Cough Syrup का कुल 23 कार्टुन (2) Winspasmo forte CAPSULE 25,920 कैप्सुल बरामद किया गया।