हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के तहत सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हुआ। मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह रहा। मतदान केंद्रों पर पुरुषों के साथ-साथ महिला वोटरों की भी संख्या काफी रही। शाम पांच बजे तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 63.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बरही विधानसभा में 61.45. बड़कागांव विधानसभा में 66.25, हजारीबाग सदर विधानसभा में 61.58, मांडू विधानसभा में 61.23 और रामगढ़ विधानसभा में लगभग 68.37 प्रतिशत मतदान हुआ। जानकारी के अनुसार मतदान के उपरोक्त पोलिंग टीम आज रिसीविंग सेंटर पहुंच रही है। जबकि पांच पोलिंग टीम सुरक्षा कारणों से कल पहुंचेंगी। मतदान के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
मतदान संपन्न होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता हुई। जिसमे उन्होंने बताया कि 5:00 बजे तक 14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 63.66 रहा है। कहा कि 4 जून को मतगणना है जिसका स्थल बाजार समिति को चिन्हित किया गया है। वहीं वोट बहिष्कार के मामले पर उपायुक्त ने बताया कि कटकमदाग के कुसुंबा के दो बूथ जिनकी संख्या 183 और 184 है पर स्थानीय लोगों के द्वारा वोट नहीं दिए जाने का मामला भी संज्ञान में आया है। स्थानीय लोगों द्वारा एनटीपीसी से रेलवे साइडिंग और पुल निर्माण जैसे स्थानीय मुद्दों पर वोट का बहिष्कार किया गया। प्रशासन ने इस संबंध में पूर्व में कई मुलाकातें कर स्थानियों को समझाने के प्रयास किया है।
वही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों पर एफआईआर की गई है जिसमें बरही के दो बूथों पर एक पार्टी विशेष राजनीतिक दल का पर्चा वोटर स्लिप में चिपकाकर मतदाताओं को वितरित किए जाने वाले मामलों को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,डीपीआरओ रोहित कुमार मौजूद थे