शैक्षणिक संस्थान की स्थापना स्वागत योग्य कदम: मनीष जायसवाल

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मंडई खुर्द में हजारीबाग प्राइवेट आईटीआई परिसर में प्रारंभिक शिक्षा हेतु हजारीबाग किड्स स्कूल का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि शिक्षा से ही समझ में परिवर्तन लाया जा सकता है। अज्ञानता रूपी अंधकार को मिटाने के लिए ज्ञान रूपी प्रकाश के नितांत आवश्यकता है और ऐसे शैक्षणिक संस्थान ग्रामीण परिवेश के बच्चों को शिक्षित करने में बेहद कारगर साबित होते हैं। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि शिक्षा का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि लोग पेट काटकर भी अपने बच्चों को पढ़ाना- लिखना चाहते हैं, उन्हें शिक्षित बनाकर एक सभ्य नागरिक के रूप में विकसित करना चाहते हैं।

विधायक मनीष जायसवाल ने नए शैक्षणिक संस्थान हजारीबाग किड्स स्कूल के संचालक समूह को बधाई दिया और उनके संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल के संचालक अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि कक्षा नर्सरी से पंचम तक की पढ़ाई इस विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों और मार्गदर्शकों की टीम के द्वारा कराया जाएगा ।

 

By Admin

error: Content is protected !!