आतंकी घटना के विरोध में हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बुलाया बंद

हजारीबाग: पहलगाम में हिंदू सैलानियों की हत्या के खिलाफ फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर हजारीबाग बाजार बंद असरदार रहा। बंदी का समर्थन करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने  किया और अपने झंडा चौक स्थित सांसद सेवा कार्यालय को  एक दिन के लिए बंद रखा ।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा है कि हजारीबाग में किया गया यह बंद न सिर्फ एक शांतिपूर्ण विरोध है, बल्कि उन निर्दोषों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि और आतंक के खिलाफ हमारी एकजुटता का प्रतीक भी है। उन्होंने यह भी कहा कि मानवता के विरुद्ध किए गए ऐसे कृत्यों का हम कड़ा विरोध करते हैं ।

By Admin

error: Content is protected !!